किसान घोड़ारोज के आतंक से परेशान
18 जनवरी 2023, इंदौर: किसान घोड़ारोज के आतंक से परेशान – देपालपुर तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों के किसान घोड़ारोज के आतंक से परेशान हैं ।
घोड़रोज के झुंड गेहूं, चना, लहसुन, प्याज़,आलू, सरसों आदि फसलों को दिन -रात पैरो तले रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं। इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे खेतों में नुकसान भी बढ़ रहा है। किसानों की मांग है कि घोड़ारोज से मुक्ति के लिए प्रशासन और वन विभाग ठोस कार्रवाई करे। प्रस्तुत है देपालपुर प्रतिनिधि श्री शैलेष ठाकुर की यह वीडियो रिपोर्ट –
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (17 जनवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )