राज्य कृषि समाचार (State News)

मिर्च की फसल को असरदार बनाए महावीरा ज़िरोन

15 जून 2023, इंदौर: मिर्च की फसल को असरदार बनाए महावीरा ज़िरोन – देश की प्रसिद्ध कम्पनी आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि. महावीरा ज़िरोन खाद एक ऐसा उत्पाद है , जो सभी फसलों में लाभदायक है। इसमें मौजूद पांच तत्व फॉस्फोरस ,बोरोन ,ज़िंक, सल्फर और कैल्शियम मिर्च के पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। इससे फसल स्वस्थ रहती है और बेहतर उत्पादन मिलता है। महावीरा ज़िरोन मिर्च में न केवल तीखापन लाता है , बल्कि फसल को असरदार भी  बनाता है।

कम्पनी के हेड एग्रोनॉमिस्ट श्री प्रमोद पांडेय ने बताया कि महावीरा ज़िरोन खाद में मौज़ूद पांच पोषक तत्व फॉस्फोरस ,बोरोन ,ज़िंक, सल्फर और कैल्शियम सभी फसलों में लाभदायक है। मिर्च की फसल  को कई फायदे मिलते हैं। जहाँ फॉस्फोरस मिर्च रोपाई के बाद जड़ों के विकास में सहायक होता है , वहीं बोरोन मिर्च की फसल में फूलों को गिरने से बचाता है। जबकि ज़िंक पौधे की लम्बाई बढ़ाकर फसल को पकने में मदद करता है। सल्फर , मिर्च फसल में कीटनाशक की भांति कार्य करता है और मिर्च में तीखापन लाता है और कैल्शियम मिर्च के पौधों की टहनियों और पत्तियों का विकास कर उन्हें सड़ने से बचाता है। इन पांच तत्वों की अपार गुणवत्ता के कारण ही मिर्च की फसल को  बहुत लाभ होता है।

मिर्च की फसल में पोषक तत्वों का प्रबंधन –  रोपण के समय गोबर की खाद 2  मैट्रिक टन डालें। रोपाई के समय महावीरा ज़िरोन खाद 150 किलो ,म्यूरेट ऑफ़ पोटाश 50 किलो ,यूरिया 30  किलो ,सिमट्रॉन 4 किलो और मैग्नेशियम सल्फेट 25  किलो डालें। फिर 25 -30  दिन के बाद 40  किलो यूरिया पुनः डालें। 40 -50  दिन बाद यूरिया 30  किलो,सिमट्रॉन 4 किलो, एमिट्रोन एल 500  मि ली डालें। 75 -80  दिन की फसल के बाद फिर 25  किलो यूरिया और 250  ग्राम बोरोन /एकड़ की दर से डालें। इसके अलावा जल घुलनशील उर्वरक 4 -5  ग्राम /लीटर पानी में  20 -25  दिन की अवधि में 19 :19 :19 , 45 -50  दिन की अवधि में 12 :61 :00  का, 50 -55 दिन की अवधि में CN +B +00 :52 :34  का तथा 80 -85  दिन की अवधि में 13 :00 :45  /00 :00 :50  का एक छिड़काव अवश्य करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements