ई-नाम प्लेटफार्म से फसल विक्रय
झाबुआ में कृषि विकास
2 अगस्त 2022, झाबुआ । ई-नाम प्लेटफार्म से फसल विक्रय – उपज का सही दाम किसी भी स्थान पर खोजने में ई-नाम (e-NAM) मोबाइल ऐप के माध्यम से आसान हुआ है। जिले के उप संचालक कृषि श्री एन. एस. रावत बताते हैं कि भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इस ऐप की शुरुआत किसानों की उपज का सही दाम दिलाने के लिए की है। ई-नाम पीओपी प्लेटफार्म आने के बाद एक ही प्लेटफार्म पर फसल की उच्चतम कीमत प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी। इस ऐप में किसान 41 सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से निम्न सुविधाएं जैसे उपज की सफाई, भंडारण, बीमा, परिवहन, वेयरहाउसिंग आदि की जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप का उपयोग करने के लिए किसानों को सबसे पहले द्ग-हृ्ररू ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने में ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।
महत्वपूर्ण खबर: खरीफ फसलों को डायग्नोस्टिक टीम ने देखा