कृषि आदान विक्रेताओं की परीक्षा हुई
6 जनवरी 2022, भोपाल । कृषि आदान विक्रेताओं की परीक्षा हुई – कृषि विज्ञान केन्द्र, रायसेन व आत्मा परियोजना, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, रायसेन द्वारा राष्ट्रीय कृषि प्रसार संस्थान (मैनेज), हैदराबाद एवं सिएट, भोपाल के वित्तीय सहयोग से कृषि आदान विक्रेताओं के लिये एक वर्षीय डिप्लोमा (देसी) कोर्स संचालित किया गया।
यह परीक्षा कृषि विज्ञान केन्द्र, रायसेन में संचालक, कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल से श्री के.पी. अहिरवार, राष्ट्रीय कृषि प्रसार संस्थान (मैनेज), हैदराबाद से श्री ए.बी. श्रीनु, उप संचालक कृषि, रायसेन श्री एन.पी. सुमन, वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, डॉ. स्वप्निल दुबे, सहायक संचालक कृषि, श्री दुष्यंत धाकड़, सहायक संचालक कृषि श्री जितेन्द्र नामदेव, श्री संतराम चौधरी, श्री आमिर अफगानी की उपस्थिति में आयोजित किये गये।
वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख, डॉ. स्वप्निल दुबे ने बताया कि इस परीक्षा में द्वितीय व तृतीय बैच के 35-35 कृषि आदान विक्रेताओं ने भाग लिया। इसमें मुख्य परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा व मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। देसी डिप्लोमा कोर्स में 48 सप्ताह के कार्यक्रम में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षणार्थी को मैनेज संस्था द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जायेगा। देसी डिप्लोमा कार्यक्रम कृषि आदान विक्रेताओं के लिये 40 कक्षाएं व 8 प्रक्षेत्र भ्रमण, कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, मृदा विज्ञान संस्थान, फल अनुसंधान संस्थान, दलहन अनुसंधान संस्थान सहित प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार द्विवेदी, डॉ, मुकुल कुमार, श्री रंजीत सिंह राघव, श्री आलोक कुमार सूर्यवंशी, डॉ. अंशुमान गुप्ता, श्री सुनील केथवास व श्री पंकज भार्गव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।