राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं की उन्नत किस्में बुवाई की सलाह   

15 मार्च 2023, विदिशा ।  गेहूं की उन्नत किस्में बुवाई की सलाह  – कृषि विज्ञान केंद्र रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. स्वप्निल दुबे ने जिले के ग्रामों में भ्रमण कर किसानों से आगामी वर्ष में गेहूं की सिंचित अवस्था व समय से बुवाई हेतु गेहूं की उन्नत किस्म पूसा तेजस, जीडब्ल्यू 513, धान की उन्नत किस्में एचआई 1634, पूसा अहिल्या,जीडब्ल्यू 499 एवं मसूर की उन्नत किस्म आईपीएल 316 ,आईपीएल 319,  आरबीएल 30 का उपयोग करने की सलाह दी। डॉ. दुबे के साथ केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान इंदौर एवं मंथन संस्था के प्रतिनिधियों ने ग्रामों का भ्रमण किया।

इस दौरान केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान भोपाल के वैज्ञानिक डॉ. बी. एम. नंदेरे, डॉ. दुष्यंत सिंह ने कृषि यंत्र जीरो टिलेज मशीन सुपर सीडर,स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, डिस्क हैरो की जानकारी दी। गेहूं कटाई के बाद नरवाई ना जलाने की अपील की। इन मशीनों के द्वारा मिट्टी में मिला कर पूसा डी कंपोजर का उपयोग भी बताया।  वैज्ञानिकों के साथ मंथन संस्थान भोपाल के प्रमुख डॉ. रजत सक्सेना एवं श्री अजय राजपूत भी उपस्थित थे।

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अधिक उपज देने वाली अनुशंसित गेहूं की किस्में

महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *