जबलपुर में समीक्षा बैठक 11 जून को
09 जून 2025, जबलपुर: जबलपुर में समीक्षा बैठक 11 जून को – रबी 2024-25 की समीक्षा एवं खरीफ 2025 की तैयारियों पर चर्चा करने संभागीय बैठक बुधवार 11 जून को कलचुरी होटल के सभागार में दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक वर्णवाल की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, सहकारिता विभाग और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित बैठक में पशुपालन एवं डेयरी, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग तथा संबद्ध संस्थाएं शामिल होंगी। इस बैठक के पूर्व मंगलवार 10 जून को सुबह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 57 में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: