राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में बायोटेक किसान हब परियोजना के तहत कृषक प्रशिक्षण आयोजित

22 मार्च 2023, बड़वानी: बड़वानी में बायोटेक किसान हब परियोजना के तहत कृषक प्रशिक्षण आयोजित – कृषि विज्ञान  केंद्र बड़वानी  के सभागार में  गत दिनों  बायोटेक किसान हब परियोजना अंतर्गत एक दिवसीय कृषक  प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय ‘ जलवायु अनुकुल फसल पद्वतियों का तकनीकी हस्तांतरण ‘ पर डाॅ. एस. के.बड़ोदिया प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । जिसमें निवाली विकासखण्ड के 50 से अधिक कृषकों ने भागीदारी की।

 मौसम वैज्ञानिक श्री  रवींद्र सिकरवार ने  जलवायु  परिर्वतन से कृषि पर होने वाले प्रभावों की बात कही, साथ ही दामीनी व  मेघदूत  मोबाईल एप्पस के उपयोग की जानकारी देकर लाभ बताए  । प्रधान वैज्ञानिक डाॅ. बड़ोदिया ने जैविक/प्राकृतिक खेती के महत्व को बताते हुए वर्तमान समय में रासायनिक कीटनाशकों  से हो रहे दुष्प्रभावों की जानकारी दी । साथ ही खेती में कीट नाशक  के विकल्प के रूप में फेरोमेन ट्रेप , लाईट ट्रेप, मित्र कीट को अपनाने की बात कही व उसके उपयोग की जानकारी दी ।

केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय  सिंह अवास्या ने कृषकों को केन्द्र द्वारा समय समय पर जारी की जाने वाली सामयिक सलाह एवं गतिविधियों के विषय में जानकारी तथा समस्या के समाधान हेतु केन्द्र के व्हाट्सअप एवं फेसबुक ग्रुप से जुड़ने  को कहा गया साथ ही कृषि में संचार के प्रयोग की जानकारी दी । अन्य वक्ता के रूप में श्री संदीप महोबे, नीति आयोग – सुनहरा कल के अधिकारी द्वारा कृषकों को प्राकृतिक खेती एवं  जलवायु  स्मार्ट कृषि पद्वतियों के विषय में चर्चा की । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के श्री रंजीत बार, कार्यालय अधीक्षक सह लेखापाल एवं श्री दिनेश कुमावत का सराहनीय सहयोग रहा ।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *