राज्य कृषि समाचार (State News)

उर्वरक, बीज, कीटनाशक के वितरण एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्तर पर विभिन्न शर्तों के तहत छूट

उर्वरक, बीज,कीटनाशक के वितरण एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्तर पर विभिन्न शर्तों के तहत छूट

इंदौर 16 अप्रैल 2020।इंदौर जिले में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए लागू लॉकडाउन एवं कर्फ्यू के दौरान कृषि क्षेत्र में उर्वरक, बीज,कीटनाशक के वितरण एवं परिवहन व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्तर पर विभिन्न शर्तों के तहत छूट प्रदान की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश के तहत इंदौर के लसूड़िया मोरी तथा पालदा क्षेत्र में अधिकतर कंपनियों के गोदाम एवं प्रक्रिया केन्द्र होने से खरीफ मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गोदामों से आवक एवं डिस्पेज करने हेतु प्रतिष्ठान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी औषधि व्यवसाय करने के लिये विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। तद्नुसार कीटनाशक औषधि निर्माण एवं परिवहन कंपनियों का कारोबार करने के लिये उनको कीटनाशक औषधि का विनिर्माण एवं परिवहन करने की अनुमति दी गई है। जिस वाहन में बीज उपार्जित कर परिवहन किया जा रहा है या पैकिंग, टेगिंग बीज का परिवहन किया जा रहा है, उक्त वाहन को कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के प्रतिबंधों से मुक्त किया गया है। कंपनी का प्रतिष्ठान आफिस या गोदाम अगर कंटेनमेंट एरिया में आता है तो यह अनुमति स्वत: ही निरस्त हो जायेगी। वाहन पर बीज, दवा एवं उर्वरक के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदाय लायसेंस रखना अनिवार्य होगा तथा मांगने पर दिखाना होगा। वाहन पर इस संबंध में सूचना भी चिपकाना होगी। बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के परिवहन बीज प्रोसेसिंग विनिर्माण इकाई को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विभिन्न प्रक्रिया हेतु छूट दी गई है। इन इकाईयों को लॉकडाउन तथा कर्फ्यू के निर्देशों का पालन करना होगा। इन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी विभिन्न उपाय करना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा। खाद, बीज एवं दवा कृषि आदान का परिवहन एसआर एवं एसडीए कंपाउण्ड लसूड़ियामोरी देवासनाका से मांगलिया बायपास से किया जायेगा। नगर निगम सीमा में परिवहन प्रतिबंधित होगा। पालदा से परिवहन नेमावर रोड बायपास से किया जायेगा। नगर निगम सीमा में परिवहन प्रतिबंधित होगा। विनिर्माण एवं परिवहन के लिये गुजरात बायो पेस्टिसाइस फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स ग्राम अरनिया नेमावर रोड इंदौर, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड एसडीए कंपाउण्ड लसूड़ियामोरी देवास नाका इंदौर को अनुमति दी गई है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *