राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में कपास नीलामी 27 सितम्बर से प्रारंभ होगी

26 सितम्बर 2023, बड़वानी: बड़वानी में कपास नीलामी 27 सितम्बर से प्रारंभ होगी – कृषि उपज मंडी समिति, राजघाट रोड़ , बड़वानी में कपास एवं समस्त कृषि की नीलामी का कार्य 27 सितम्बर, बुधवार को प्रातः 10.30 से 12 बजे तक प्रारम्भ किया जा रहा हैै।

समस्त किसान बंधुओं से अपील हैै कि वे अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही लाकर व्रिकय करें तथा अपनी कृषि उपज को मंडी प्रांगण में मंडी लायसेन्सी व्यापारियों को नीलामी के माध्यम से ही बेचें। फसल बेचने के तत्काल बाद भुगतान प्राप्त करें । समस्त अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी भी समय पर उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेना सुनिश्चित करें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements