भोज मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि 25 नवंबर तक
17 नवम्बर 2022, खरगोन: भोज मुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि 25 नवंबर तक – शासन का यह उद्देश्य कि हर विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर सके। सामाजिक और आर्थिक समस्याओं के कारण अधिकांश विद्यार्थी विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र के बालक एवं बालिकाएं, स्कूल तक ही शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। वर्तमान में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलाय खरगोन में मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल ने अपना अध्ययन केन्द्र सन् 2019 से प्रारम्भ किया है। सन् 2019 मे 251 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सन् 2020 मे यह आकड़ा 300 के पार पहुॅच गया। सन् 2021 मे 364 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रकार प्रति वर्ष संख्या मे वृद्धि होती जा रही है। इस प्रकार निमाड़ के विद्यार्थियों की भी दूरस्थ शिक्षा के प्रति रूझान में वृद्धि हुई है। इस वर्ष भी महाविद्यलाय खरगोन में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थियों की रूचि को देखते हुये मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव ने प्रवेश की तिथि में 25 नवंबर तक वृद्धि कर दी है। महाविद्यालय में स्नातक बीए, बीकाॅम, बीएससी. गणित और बायो, बी.लिब, डायटिशियन एवं स्नातकोत्तर एमए हिन्दी, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, एमएसडब्ल्यू, एमएससी. जूलाॅजी, बाॅटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित, एमबीए. रामचरित, मानवाधिकार और ग्रामीण विकास डिप्लोमा आदि में प्रवेश ले सकते है।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़े शहरों की ओर देखना होता है। बडे़े शहरों में पढ़ाई और रहना दोनों ही महंगा होता है। जिसके कारण अधिकांश विद्यार्थी उच्चशिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते है। इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये शासन ने शिक्षा का विशिष्ट माध्यम दूरस्थ शिक्षा प्रारंभ की। इसमें विद्यार्थियों को नियमित रूप से संस्थाओं मे उपस्थित नहीं होना होता है। घर पर रहकर ही अध्ययन कर परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: फेल ट्रांसफार्मर के बदले किसानों के लिए नई व्यवस्था
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )