राज्य कृषि समाचार (State News)

केंद्रीय दल ने इंदौर जिले में किया भ्रमण

01 सितंबर 2020, इंदौर। केंद्रीय दल ने इंदौर जिले में किया भ्रमण खरीफ फसलों में अतिवृष्टि, कीट व्याधि से हुए नुकसान की जानकारी लेने के लिए श्री राजवीर सिंह ,संयुक्त सचिव,भारत सरकार,श्री हरित शाक्य,अवर सचिव, भारत सरकार के दल ने कल बुधवार को इंदौर जिले में भ्रमण किया. अधिकारियों ने क्षिप्रा से ब्राम्हणपीपल्या में खेतों में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान को देखा,मौके पर गांव के 20-25 किसानों से जानकारी ली,उसके बाद मुंडला हुसैन,जैतपुरा में फसल देखी,जैतपुरा में मंदिर के पास किसानों से चर्चा की,किसानों द्वारा बताया गया कि सोयाबीन में हमारी मज़दूरी भी नही निकल रही है।।एक बीघा में आधा क्विंटल से भी कम सोयाबीन निकल रही है।।जो सोयाबीन निकल रही है,उसका भाव 1000/क्विंटल भी नही मिलेगा। केंद्रीय दल में शामिल अधिकारियों ने किसानों को पंजाब -हरियाणा की तरह आंवला , ककड़ी आदि उद्यानिकी फसलें लेने की सलाह दी।

महत्वपूर्ण खबर : इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की डिजिटल वार्षिक साधारण सभा संपन्न

भ्रमण के समय श्री अभय बेडेकर अपर कलेक्टर,श्री आलोक मीणा, संयुक्त संचालक, श्री वशिष्ठ,संयुक्त संचालक, मंडी बोर्ड,श्री देशवाल ,कृषि विज्ञान केंद्र,डॉ बिल्लोरे ,सोयाबीन अनुसंधान केंद्र,अधीक्षक, भू अभिलेख,बीज निगम,उद्यानिकी के अधिकारी भी साथ थे।। भ्रमण के दौरान भोपाल से श्री केदारसिंह ,अपर संचालक मंडी बोर्ड,भोपाल के समन्वयक ,लायजनिंग ऑफिसर के रूप में राज्य स्तर से साथ में थे।शाम को होटल मेरियट में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने केंद्रीय दल को जिले की स्थिति ,वर्षा,कीट व्याधि एवँ फसलों में हुए नुकसान के बारे में बताया गया कि सोयाबीन में साँवेर, इंदौर क्षेत्र में अत्यधिक नुकसान हुआ है,जिले में अभी फसल कटाई के डाटा अनुसार 70 %से अधिक क्षति का अनुमान है।।1 अक्टूबर को केंद्रीय दल अलीराजपुर के किसानों से मिलेगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *