State News (राज्य कृषि समाचार)

सागर में चतुर्थ माली प्रशिक्षण का समापन

Share

14 जून 2023, सागर: सागर में चतुर्थ माली प्रशिक्षण का समापन – आत्म निर्भर भारत के तहत उद्यानिकी के क्षेत्र मे रूचि रखने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय संजय  निकुंज कड़ता माली प्रशिक्षण केन्द्र जिला सागर में गत दिनों 30 युवाओं को निःशुल्क आवासीय माली प्रशिक्षण दिया गया।

उप संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन ने बताया कि प्रशिक्षण में युवाओं को नर्सरी प्रबंधन @गार्डनिंग/ बडिंग@ग्राफिटिंग/एयर लेयरिंग/ फल/सब्जी के प्रशिक्षण आदि विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में  शाजापुर/दमोह/आगरमालवा /टीकमगढ /छतरपुर /पन्‍ना एवं निवाडी जिले के युवाओं ने भाग लिया, जिन्हें  सिकेटियर वडिंग नाईफ ,केप/टीशर्ट साहित्य प्रदान किये गये। श्री भटट् द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को नर्सरी प्रबंधन/बडिंग/ग्राफिटिंग/ मधु मक्खी पालन ,शहद उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई/ श्री एन के गोयल वउविअ द्वारा एपिकोटायल ग्राफ्टिंग की तकनीकी जानकारी दी। जिसमें आम के पौधे कम समय में  तैयार किये जा सकते  हैं ।

श्री आर डी चौबे  वउविअ द्वारा बडिंग/ ग्राफ्टिंग टेरिस गार्डन की तकनीक के बारे मे  बताया गया। श्री अश्विनी मोंडे ग्राउविअ द्वारा संरक्षित खेती, पेस्ट मैनेजमेंट एवं खाद्य प्रसंस्करण के संबंध  में जानकारी दी गई  साथ ही प्रशिक्षण में  शामिल युवाओं को प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु सचदेव  टिश्यू  कल्चर लैब,कृषि विज्ञान केन्द्र दमोह ,खजुराहो एवं पन्ना में हाईटेक नर्सरियो का भ्रमण  कराया गया। श्री लोकेन्द्र राजपूत उद्यान/प्रशिक्षण प्रभारी शास.संजय निकुंज कड़ता एवं श्री विदेश प्रजापति ,प्रभारी वउविअव ,श्री प्रदीप परिहार ग्राउविअ व  श्रीमती  मेधा व्यास ग्राउविअ द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र पर  कोआर्डिनेटर  के रूप मे संपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित कराया। आगामी प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जावेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements