राज्य कृषि समाचार (State News)

सागर के कलेक्टर एवं एसपी ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

09 अप्रैल 2024, सागर: सागर के कलेक्टर एवं एसपी ने किया गेहूं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण – कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं  एसपी  श्री अभिषेक तिवारी ने देवरी भ्रमण के दौरान गेहूं उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति महाराजपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री मुनव्वर खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री आर्य ने  किसानों  से भी चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि उपार्जन समय-सीमा में किया जाए एवं उनको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने केन्द्रों पर समुचित  व्यवस्था के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केंद्र पर तौल कांटे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में बारदाना रखने के निर्देश दिए।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements