पातालपानी एवं तिंछा फॉल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
22 अक्टूबर 2021, इंदौर । पातालपानी एवं तिंछा फॉल में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित – 2 से 31 अक्टूबर तक जारी देशव्यापी विशेष स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान, इंदौर द्वारा प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत गत दिनों इंदौर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पातालपानी एवं तिंछा फॉल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गठित समिति ने दोनों पर्यटन स्थलों के परिसर में प्लास्टिक, कागज़, खाद्यान्न के आवरण आदि जैसे गंदगी फ़ैलाने वाले कचरे को इकठ्ठाकर कचरे के डिब्बों में डाला गया तथा पर्यटकों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया।
इसी कड़ी में भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा ‘ मेरा गाँव मेरा गौरव ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित ग्राम कटकटखेड़ी में ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामवासियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर जानकारी देकर स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की गई। इस आयोजन में भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान की विशेष स्वच्छता समिति के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार रामटेके के साथ अन्य सदस्यगण डॉ. बी.यू. दुपारे, श्री श्याम किशोर वर्मा, एवं श्री राकेश चन्द्र शाक्य ने भाग लिया।