राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाया जायेगा

28 सितंबर 2020, इंदौर। बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाया जायेगा बुरहानपुर में केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाया जायेगा – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिनों इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिले के खकनार में विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम में खकनार, बुरहानपुर की जनता के लिए कई घोषणाएं की .एक जिला एक उत्पाद के तर्ज पर केला को बुरहानपुर की पहचान बनाने के लिए केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाए जाने और केला आधारित उद्योग स्थापित करने की घोषणा की.

महत्वपूर्ण खबर : गेहूं की नई किस्म पूसा अहिल्या (एच.आई.1634 ) एक हेक्टेयर में 70 क्विंटल उत्पादन देती है

सभा में श्री चौहान ने अन्य घोषणाओं के साथ कहा कि एक जिला एक उत्पाद की तर्ज पर केला को बुरहानपुर की पहचान बनाने के लिए केला एक्सपोर्ट कलस्टर बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि केला आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी .विकास कार्यो में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी.इस कार्यक्रम में श्री नंदकुमार सिंह चौहान, श्रीमती अर्चना चिटनीस, श्री अंतर सिंह आर्य, श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर, सुश्री मंजू दादू, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मनोज लधवे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण , जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, सहित जिले के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे .

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *