बुरहानपुर में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न
22 मार्च 2023, बुरहानपुर: बुरहानपुर में आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में गत दिनों आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2022-23 में आयोजित गतिविधियों पर चर्चा की गई। वहीं वर्ष 2023-24 में आयोजित किये जाने वाले नवाचार के अंतर्गत समूह में मधुमक्खी पालन, अजवाईन की खेती को बढ़ावा, प्राकृतिक खेती, मोटा अनाज, श्री अन्न (मिलेट मिशन), बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिये गये।
बैठक में पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती कमलाबाई, प्रगतिशील कृषक, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, उद्यानिकी उपसंचालक श्री निगवाल, श्री ए.एस.भटनागर, मत्स्य विभाग सहायक संचालक के अलावा उद्योग, आत्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र, मण्डी सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 मार्च 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )