State News (राज्य कृषि समाचार)

देवास जिले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

Share

12 अगस्त 2023, देवास: देवास जिले में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित – जिले में कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम ‘‘आत्मा‘‘ अंतर्गत सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम कृषक राज्य, जिला एवं विकासखंड के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिले के किसान अधिक जानकारी के लिये विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा)/ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि  जिले के किसान जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक पुरस्कार निर्धारित आवेदन फार्म विकासखंड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर (आत्मा) एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से प्राप्त कर कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर वर्ष 2022-23 पुरस्कार के लिए आवेदन बंद लिफाफे में विकासखंड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (आत्मा) को 31 अगस्त के पूर्व जमा करें।

श्रीमती चौहान ने बताया कि  विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में प्रत्येक विकासखंड से पांच किसानों को 10 हजार रुपये, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में जिले से दस किसानों को 25 हजार रुपये, जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार में जिले से पांच कृषक समूह को कृषि एवं अनुषांगिक क्षेत्र में 20 हजार रुपये एवं राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार में 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements