राज्य कृषि समाचार (State News)

पशुपालन मंत्री ने पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

16 मई 2023, बड़वानी: पशुपालन मंत्री ने पशु चिकित्सा इकाइयों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना – प्रदेश के पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा बीमार पशुओं के उपचार हेतु घर पहुंच सेवा चलित पशु चिकित्सा इकाई सेवा टोल फ्री नम्बर 1962 का शुभारंभ कर साथ ही चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन एंबुलेंस चालक का श्रीफल देकर सम्मान निधि देकर सम्मानित करके वाहन को हरी झण्डी दिखाकर विकासखण्ड की ओर रवाना किया गया। मध्यप्रदेश को 406 एवं बड़वानी जिले को 09 चलित पशु चिकित्सा इकाई की सौगात मिली है । जो बड़वानी जिले के सात विकासखण्ड हेतु उपलब्ध है।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने बताया कि इससे इलाज कराने में सहुलियत मिलेगी व बीमार पशुओं का उपचार घर पर ही हो सकेगा। पशु पालकों को पशुओं को उपचार हेतु चिकित्सालय में ले जाने हेतु असुविधा होती थी। अब यह असुविधा नहीं होगी व समय पर बीमार पशुओं को उपचार मिलेगा। कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बड़वानी में चलित इकाई का लोकार्पण कार्यक्रम में बड़वानी जिले के लिये 9, खरगोन जिले के लिये 12, अलीराजपुर जिले के लिये 6 इकाई का लोकार्पण कर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवन्त पटेल द्वारा भी इस योजना हेतु शुभकामनाओं सहित सम्पूर्ण सहयोग हेतु आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें इन्दौर संभाग इन्दौर डॉ. नरेन्द्र कुमार बामनिया ने बताया कि इन्दौर संभाग के 54 विकासखण्ड में 67 चलित पशु चिकित्सा इकाई वाहन की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी चलित इकाई की मानिटरिंग जीपीएस से होगी। चलित इकाई राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर से जुड़ी रहेगी। चलित पशु चिकित्सा इकाई कि विशेष बात यह है कि इन चलित इकाई में डॉक्टर सहित अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहेंगे। साथ ही चलित इकाई में जाँच सहित कई सुविधाएं मौके पर ही मिलेगी व दवायें भी निःशुल्क मिलेगी। डॉक्टर को यदि लगता है कि पशु का इलाज स्पॉट पर सम्भव नहीं हैं, तो वह पशु को निकटस्थ पशु चिकित्सालय भी ले जाएंगे । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें बड़वानी डॉ.सीके रत्नावत ने बताया कि शासन ने पशु पालकों हेतु टोल फ्री नम्बर 1962 जारी किया हैं। जिस पर फोन लगाने पर चलित इकाई पशु पालक के घर पर पहुँच कर बीमार पशुओं का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, शल्य किया व रोग परीक्षण आदि अन्य सुविधा का लाभ ले सकेंगे। जिस हेतु सेवा शुल्क न्युनतम 150 रूपये रहेगा। यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर उपसंचालक पशु चिकित्सा बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर सहित गौशाला के श्री अजय खण्डेलवाल, श्री जितेन्द्र जैन, पशु चिकित्सा विभाग के समस्त स्टॉफ व अन्य नागरिकगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेशचन्द्र पाटीदार व आभार जिला क्रियान्वयन अधिकारी चलित पशु चिकित्सा इकाई डॉ. स्वतंत्र कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements