कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में मत्स्य पालन प्रशिक्षण का आयोजन
02 सितम्बर 2022, इंदौर: कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में मत्स्य पालन प्रशिक्षण का आयोजन – कृषि विज्ञान केन्द्र देवास में मत्स्य पालन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का गत दिनों आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन कर अपनी आय को बढ़ाने की दिशा में मछली पालकों को अग्रसर करना है।
केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. ए.के.बड़ाया ने प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे खेती में समन्वित कृषि पद्धति को अपनाएं जिससे मछली पालन एक कारगर व्यवसाय सिद्ध हो सके तथा कृषक अपनी आय को बढ़ाकर मत्स्य पालन प्रशिक्षण का लाभ उठाएं ।
महत्वपूर्ण खबर: लहसुन, प्याज के किसानों की मांग लेकर कृषि मंत्री पटेल दिल्ली में
कृषि विज्ञान केन्द्र की मत्स्य वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मी द्वारा देवास जिले के मत्स्य पालकों को वैज्ञानिक तरीके से मछली पालन करने की विस्तृत जानकारी दी गई । मत्स्य विभाग से श्रीमती कल्पना चतुर्वेदी ने मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया। केन्द्र की तकनीकी अधिकारी श्रीमती अंकिता पाण्डेय ने कृषकों को मत्स्य उत्पाद एवं विपणन के बारे में विस्तार से बताया ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )
किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी