पेड़ प्रकृति का श्रृंगार : श्री चौधरी
13 अगस्त 2022, झुंझुनू । पेड़ प्रकृति का श्रृंगार : श्री चौधरी – कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर-झुन्झुनूं पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जवाहर चौधरी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद झुन्झनू रहे इन्होने केन्द्र फार्म पर पेड़ लगाकर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने पेड़ो को प्रकृति का श्रृंगार बताया व केविके द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना की तथा केन्द्र फार्म पर बड़ी संख्या में लगे पेड़ों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रोहिताश देवन्दा, उप पुलिस अधीक्षक झुन्झनू ग्रामीण थे। इस कार्यक्रम में केविके पर पेड़ लगाया तथा केविके द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को सराहनीय बताया।
कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर-झुन्झुनू के वरिष्ठ वैज्ञानिक एंव अध्यक्ष डॉ. दयानन्द ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर चल रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र, आबूसर-झुन्झुनू पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है, तथा इस कार्यक्रम के तहत केविके आबूसर पर लगभग 200 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के आरंम्भ में डॉ. दयानन्द ने आगन्तुक मेहमानों का स्वागत किया तथा केविके फार्म का भ्रमण कराया एवं केविके द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केविके द्वारा प्रति वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के उद्यान विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान, कीट वैज्ञानिक श्री राजेन्द्र नागर व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
महत्वपूर्ण खबर:मध्यप्रदेश के सात संभागों में ज़ोरदार बारिश