किसान भुगतान के लिए 26 दिसम्बर तक दस्तावेज प्रस्तुत करे
11 दिसम्बर 2020, रायसेन। किसान भुगतान के लिए 26 दिसम्बर तक दस्तावेज प्रस्तुत करे – वित्तीय वर्ष 2018-19 में जिन किसानों द्वारा रायसेन मंडी में नीलामी के माध्यम से तत्कालीन व्यापारी फर्म मोतीलाल राजेन्द्र पटेल ट्रेडर्स को विक्रय की गई अपनी कृषि उपज धान का बकाया भुगतान प्राप्त नही हुआ है। ऐसे समस्त किसान अपनी कृषि उपज विक्रय से संबंधित समस्त मूल दस्तावेज वाहन प्रवेश पर्ची, अनुबंध पर्ची, तौल पर्ची एवं भुगतान पत्रक पर्ची 26 दिसम्बर 2020 तक कृषि उपज मंडी समिति रायसेन के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।