“कृषि जगत के बिखरे मोती” समूह का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न
22 मार्च 2025, इंदौर: “कृषि जगत के ‘बिखरे मोती” समूह का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न – ग्राम तिल्लौर स्थित प्रकृति प्रेमी श्री अतुल अग्रवाल के फार्म हाउस पर ‘कृषि जगत के बिखरे मोती’ समूह का भव्य होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में खाद, बीज एवं दवा के विक्रय एवं प्रबंधन से जुड़े 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों से आकर सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर तिलक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत फाग उत्सव की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को आनंदित कर दिया। उपस्थित सदस्यों ने मधुर गीतों, हास्य कविताओं एवं होली गीतों की प्रस्तुति देकर उल्लासपूर्ण वातावरण बना दिया। इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में सहयोग और अनुभव साझा करने के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। सहभागियों ने अपने वर्षों के अनुभव को समाज के हित में उपयोग करने का संकल्प लिया, जिससे कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयां मिल सकें।
मुख्य अतिथि श्री अतुल अग्रवाल एवं श्री सतीश अग्रवाल (सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक, कृषि) को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री बी. के. सिंह एवं श्री विवेक मंडलोई ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि श्री अतुल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में श्री रामशरण परमार, श्री केदार पटेल एवं श्री अभिलाष कुर्मी का विशेष सहयोग रहा। यह आयोजन आत्मीयता, सौहार्द और कृषि जगत के सहयोगी बंधुओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: