सभी किसान बगीचे की मिट्टी का परीक्षण कराएं: कुलकर्णी
19 नवम्बर 2022, मंदसौर: सभी किसान बगीचे की मिट्टी का परीक्षण कराएं: कुलकर्णी – एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवली हुड्स के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सीतामऊ एवं गरोठ विकास खण्ड में वाड़ी विकास कार्यक्रम क्रियान्वित किए जा रहे है। तकनीकी मॉनीटरिंग एवं अनुसरण के लिए पुणे से आई तकनीकी टीम के मुखिया डॉ. पी. के. कुलकर्णी द्वारा सीतामऊ और गरोठ विकास खण्ड के कुछ गांवों का भ्रमण कर प्रत्येक बगीचे की मिट्टी परीक्षण कराने का सुझाव दिया गया।
वाड़ी परियोजना के प्रोजेक्ट लीडर जे.एल. पाटीदार ने बताया गया कि एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवली हुड्स के संयुक्त तत्वावधान में जिले के सीतामऊ एवं गरोठ विकास खण्ड में क्रियान्वित की जा रही वाड़ी विकास कार्यक्रम के तकनीकी मॉनीटरिंग एवं अनुसरण के लिए पुणे से आई तकनीकी टीम के मुखिया डॉ. पी. के. कुलकर्णी द्वारा सीतामऊ विकास खण्ड के ग्राम गोपालपुरा, ढ़िकनिया तथा गरोठ विकास खण्ड के डुंगरखेडी, बघुनिया, एरी एवं आगर में भ्रमण कर 15 से अधिक किसानों की वाड़ी का अवलोकन किया गया। किसानों की मांग पर संतरे के पुराने बगीचों का भी अवलोकन कर मौके पर ही किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर उपाय बताए गए। श्री कुलकर्णी ने प्रत्येक बगीचे की मिट्टी परीक्षण कराने का सुझाव दिया। सभी वाड़ियों में रोपित उद्यानिकी एवं वानिकी पौधों का शत प्रतिशत सर्वाइवल होकर अच्छी ग्रोथ पाये जाने पर वाड़ी प्रतिभागियों की प्रशंसा की गयी। इस दौरान वाड़ी परियोजना के जुड़े किसानों ने विजिट कालाभ लिया तथा तकनीकी रुप से संतरे की वाड़ी का विकास कर सभी प्रतिभागियों द्वारा आय अर्जित करने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की गई।
महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (17 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )