राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह संपन्न

28 अप्रैल 2022, इंदौर ।  कृषि के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह संपन्न – कृषि महाविद्यालय ,इंदौर में गत दिनों  मध्य प्रदेश के दोनों कृषि विश्वविद्यालयों के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों का  मिलन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पुराने विद्यार्थी आए और अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की।सभी भूतपूर्व छात्रों को एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।  

उल्लेखनीय है कि चार साल बाद हुए इस  मिलन समारोह को लेकर पूर्व छात्रों में बहुत  उत्साह था ,इसीलिए  तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कई स्थानों से पुराने विद्यार्थी यहां आए ,जिनका  ढोल नगाड़ों से एक बारात की तरह जुलूस निकालकर स्वागत किया गया। सभी पुराने छात्र खूब गले मिले उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1975 बैच के श्री सुरेश पटेल, कॉलेज के डीन डॉ शरद चौधरी, पूर्व डीन डॉ अशोक शर्मा, श्री रामनाथ सूर्यवंशी, वरिष्ठ छात्रों में श्री दिनेश पटेल, श्री विशाल शर्मा, श्री दीपक पाटीदार,श्री  शशांक क्षीर सागर, श्री दीपेश शर्मा, श्री संजय खेरवा,  रश्मि मोदी, विधि सिरोलिया,श्री  नितिन अग्रवाल, श्री विजय जाट, श्री लोकेश शितोले एवं श्री रामस्वरूप पाटीदार थे। वर्ष 1960 से लेकर 2018 तक के समस्त भूतपूर्व छात्र -छात्राओं ने मंच पर सपरिवार आकर अपना परिचय दिया।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी श्री रंजीत रघुनाथ ने कहा कि इस आयोजन  में परिवार  एवं उनके बच्चों के लिए खेलों का भी आयोजन किया गया, पूर्व छात्रों के परिवार ने पूरे कॉलेज का एवं हॉस्टल का अवलोकन भी किया। सभी छात्रों ने पुराने दिनों को याद किया। कई छात्र क्लास रूम में बैठ गए एवं पुराने दिनों में  कैसे पढ़ाई करते थे उसको याद किया। अंकुरण के प्रवक्ता श्री रोहित कुमावत ने कहा कि कार्यक्रम का  मुख्य आकर्षण 1960 बैच के श्री जीएल मुनिया थे ,जो  85 वर्ष की उम्र में भी पूरे जोश के साथ आए एवं अपने पुराने अनुभव साझा किए। इन सभी  भूतपूर्व छात्रों को एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधे जाट द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम में वर्तमान छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *