राज्य कृषि समाचार (State News)

10  ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

22 अगस्त 2023, इंदौर: 10  ज़िलों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24  घंटों के दौरान राज्य के इंदौर, ग्वालियर और सागर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। 1  जून से आज 22अगस्त तक मध्य प्रदेश में दीर्घावधि औसत से 7 % कम वर्षा हुई है। पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 4% और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 10% कम वर्षा दर्ज़ की गई। पिछले 24 घंटों में राज्य के जिन ज़िलों में 20 मि मी या इससे अधिक वर्षा हुई है उनके आंकड़े इस प्रकार हैं –   

पूर्वी मध्य प्रदेश – शाहपुरा (डिंडोरी)122.2 ,हटा (दमोह )69.8 ,मेहदवानी ( डिंडोरी )68.3 ,नारायणगंज ( मंडला ) 52.3 ,उमरिया-एडब्ल्यूएस 49.2 ,किरनापुर ( बालाघाट )46.8 ,तिरोड़ी ( बालाघाट ) 45.1 ,कटंगी ( बालाघाट )42.7 ,नैनपुर ( मंडला )38.2 ,बक्सवाहा ( छतरपुर )33.2 ,बांदा ( सागर ) 32.0 ,बड़ागांव धसान ( टीकमगढ़ ) 28.0 पुष्पराजगढ़ ( अनूपपुर )26.2 ,सोहावल ( सतना ) 22.0 ,रायपुरा ( पन्ना )20.3 और  मोहनगढ़ ( टीकमगढ़ ) में 20.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिम मध्य प्रदेश -श्योपुर-एडब्ल्यूएस 53.0 ,नीमच–एडब्ल्यूएस  24.0 ,करहल  ( श्योपुर )23.0 और रावटी ( रतलाम )21.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। पूर्वानुमान : मौसम केंद्र ने 23  अगस्त की प्रातः 8 :30  बजे तक के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान वक्त किया है उसके अनुसार श्योपुरकलां,उमरिया, पन्ना ,सतना, अनूपपुर, सीधी, शहडोल,डिंडोरी , दमोह एवं छतरपुर ज़िलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि शहडोल, रीवा, चंबल और सागर संभागों के ज़िलों में अनेक स्थानों, पर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम,भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के ज़िलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के ज़िलों में कहीं -कहीं वर्षा हो सकती है। शेष ज़िलों में गरज – चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements