रबी विपणन सीजन 2017-18 में 330 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य
नई दिल्ली/भोपाल। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव सुश्री प्रीति सूडान की अध्यक्षता में राज्यों के खाद्य सचिवों का सम्मेलन गत दिनों आयोजित किया गया, जिसमें गेहूं उत्पादन की संभावनाओं और रबी विपणन सीजन 2017-18 के दौरान गेहूं खरीद के अनुमान पर चर्चा की गईं। बैठक में 330 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का निर्णय लिया गया, जो पिछले सीजन के दौरान की गई खरीद 229.61 लाख मीट्रिक टन की तुलना में काफी अधिक है।
वहीं म.प्र. में 85 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। अन्य गेहूं उत्पादक राज्यों में गेहूं खरीदी के लक्ष्य तय किए गए हैं इसमें सबसे अधिक पंजाब में 115 लाख मीट्रिक टन एवं सबसे कम 50 हजार मीट्रिक टन गुजरात में गेहूं खरीदा जाएगा।