कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलोत से मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल की मुलाकात
16 जुलाई 2022, भोपाल: कर्नाटक के राज्यपाल श्री गहलोत से मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री पटेल की मुलाकात – कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत से मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बीती शाम को बैंगलुरू में राजभवन में सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल श्री गहलोत ने कृषि मंत्री श्री पटेल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। उन्होंने श्री पटेल को स्मृति-चिन्ह भी भेंट किया। राज्यपाल श्री गहलोत ने कृषि के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये श्री पटेल की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री श्री पटेल कर्नाटक में हुए कृषि मंत्रियों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिये बैंगलुरू गये थे।
महत्वपूर्ण खबर: प्राकृतिक खेती, डिजिटल कृषि, फसल बीमा, एफपीओ पर ध्यान देंगे राज्य: राष्ट्रीय सम्मेलन बेंगलुरु