राज्य कृषि समाचार (State News)

लाकडाउन में शहरी किसानों के लिए नरसिंहपुर कलेक्टर की सराहनीय पहल

नरसिंहपुर जिले में शहरी क्षेत्र के किसानों को फसल कटाई के लिए गांव में जाने की सुविधा दी जा रही है। टोटल लॉक डाउन के दौरान गांव में किसानों को खेती का काम करने की अनुमति भी दी गई है। ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के लिए डीजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन लॉक डॉउन के कारण शहरी क्षेत्र में रहने वाले किसानों को फसल कटाई के लिए गांव में नहीं पहुंच पा रहे थे। इन किसानों को गांव में पहुंचाने के लिए नरसिंहपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने सराहनीय व्यवस्था की है । सभी किसानों को फसल कटाई के लिए गांव तक सरकारी वाहन से पहुंचाया जाएगा ।शहरी क्षेत्र में एसडीएम द्वारा तय स्थान पर फसल कटाई के लिए गांव जाने के प्रति दिन सुबह 8:30 बजे एकत्रित होंगे । निर्धारित स्थानों का प्रचार किया जा रहा है ।किसानों को ऋण पुस्तक अपने साथ लाना अनिवार्य होगा । कटाई पूरी होने तक किसानों को गांव में ही रहना होगा । गांव में उनका मकान नहीं है तो पंचायत , स्कूल ,सामुदायिक भवन में रुकने की व्यवस्था की जाएगी। किसान गांव में अपने परिचित के घर भी रुक सकते हैं ।प्रशासन द्वारा फसल कटाई पूरी होने के बाद किसानों को वापस शहर में उनके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सरकारी वाहन से की जाएगी । इस पूरी प्रक्रिया में किसानों को सामाजिक दूरी रखना अनिवार्य है और संक्रमण रोकने के उपाय , मास्क लगाने, सेनेटाइज याने साफ सफाई का पालन करना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था 2 अप्रैल से लागू की जा रही है ।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *