बीजीय मसाला फसलों हेतु दिया जा रहा है अनुदान
12 जून 2025, रायसेन: बीजीय मसाला फसलों हेतु दिया जा रहा है अनुदान – उद्यानिकी तथा खादय प्रसंस्करण विभाग मप्र द्वारा राज्य पोषित अंतर्गत मसाला क्षेत्र विस्तार योजना वर्ष 2025-26 हेतु रायसेन जिले के लिए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुए है।
रायसेन जिले में राज्य पोषित मसाला क्षेत्र विस्तार योजना बीजीय मसाला फसलों के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार सामान्य लक्ष्य 140 हेक्टेयर, अनुसूचित जनजाति हेतु लक्ष्य 12 हेक्टेयर और अनुसूचित जाति हेतु लक्ष्य 30 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। इस प्रकार रायसेन जिले के लिए कुल 182 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत प्रति हेक्टर सामान्य वर्ग हेतु 10000 रु तथा अजजा/अजा वर्ग हेतु 14000 रू अनुदान/बीज एवं आदान सामग्री देय करने का प्रावधान है। योजना में लाभ लेने हेतु कृषक भाईयों का एमपीएफएसटीएस पोर्टल https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/Admin पर पंजीयन कराना आवश्यक है।
योजना में पंजीयन कराने हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक, कृषक का फोटो, खसरा/खतौनी तथा अजजा/अजा हेतु जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना में पहले आओ पहले पाओं के आधार पर लाटरी पद्वति से चयनित कृषकों को योजना के प्रावधान अनुसार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय सांची, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी, उदयपुरा, बाडी/औबेदुल्लागंज तथा कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला रायसेन में संपर्क किया जा सकता है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: