State News (राज्य कृषि समाचार)

उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना

Share

18 जुलाई 2023, उदयपुर: उदयपुर कृषि विश्वविद्यालय के छात्र अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक तीन कॉलेजों के 14 छात्र छात्राओं का दल अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त करने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। छात्र छात्राओं को रवाना करने से पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि प्रशिक्षण के दोरान विद्यार्थी को उन्नत तकनिकों पर प्रशिक्षण एवं विश्व स्तर की प्रयोगशालाओं एवं कृषि प्रौद्योगिकी की उन्नत कार्यप्रणाली का एक्सपोजर मिलेगा जिससे हमारे विधार्थियो को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा मे सफलता और रोजगार के अवसर मिलेंगे। 

परियोजना प्रभारी डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि  कृषि महाविद्यालय उदयपुर के 10, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 2 एवं कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा के 2 विद्यार्थी वेस्टर्न सिडनी यूूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत संस्थागत विकास योजना द्वारा आयोजित विद्यार्थी विकास कार्यक्रम के तहत 31 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए 14 छात्रोंका चयन हुआ है। ये प्रशिक्षण 20 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा।  उन्होंने बताया कि इसी माह फिशरीज के दो स्नातक छात्र छात्रा को भी अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए थाईलैंड भेजा गया है। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements