समय और श्रम की बचत करने वाली मक्का कटाई मशीन
06 अक्टूबर 2020, इंदौर। समय और श्रम की बचत करने वाली मक्का कटाई मशीन – समय और श्रम की बचत करने वाली मक्का कटाई मशीन – कृषि यांत्रिकी के क्षेत्र में देश में परिवर्तन का जो नया दौर चल रहा है ,उससे किसानों का न केवल समय बच रहा है, बल्कि पैसे की बचत भी हो रही है. ऐसे ही समय और श्रम बचाने वाली मक्का कटाई /हार्वेस्टर मशीन की इन दिनों सिवनी जिले में चर्चा में है.
महत्वपूर्ण खबर : कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न
इस बारे में ग्राम खेरा पलारी जिला सिवनी के उन्नत कृषक श्री प्रिंस प्रतीक रॉय ने कृषक जगत को बताया कि सात लाख रुपए कीमत वाली इस मशीन को गत वर्ष से उपयोग कर रहे हैं .श्री प्रिंस ने कहा कि श्रमिक एक एकड़ मक्का की कटाई के 5000 लेते हैं . इसके बाद मक्का की छिलाई और दाने निकालने का पैसा अलग से देना पड़ता है .यह आधुनिक मशीन 2500 रुपए /एकड़ में मक्का की कटाई कर देती है , जिसमें थ्रेशर पांच लाइन में चलता है और मक्का को खेत में गिरने नहीं देता .चारे को नीचे गिरा देता है .लेकिन इसके लिए शर्त है कि मक्का की बोवनी 20 -24 इंच की दूरी पर होना अनिवार्य है , क्योंकि इसका साँचा इसी हिसाब से बना है .ऊपर थ्रेशर के अंदर स्वतः चलने वाली प्रक्रिया से सफाई भी हो जाती है और दाना भी साबुत निकलता है .इससे समय और पैसा दोनों बचता है .यह मशीन एक दिन में 30 -35 एकड़ मक्का की कटाई कर देती है .किसानों के लिए 2500 रुपए प्रति एकड़ की दर से किराया लिया जाता है .यह मशीन किसानों में धीरे -धीरे लोकप्रिय हो रही है .
यह मशीन कहा मिलेगी और किस से संपर्क करना पड़ेगा