State News (राज्य कृषि समाचार)

श्री सेलवेन्द्रन को आयुक्त कृषि का अतिरिक्त प्रभार

Share

आईएएस अधिकारियों के तबादले

salvendran-ias

6 फरवरी 2023,  भोपाल । श्री सेलवेन्द्रन को आयुक्त कृषि का अतिरिक्त प्रभार – राज्य शासन ने 11 आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। इसमें 7 कलेक्टर भी शामिल हंै। सचिव मुख्यमंत्री विमानन एवं पंजीयन महानिरीक्षक, अधीक्षक मुद्रांक श्री एम. सेलवेन्द्रन को आयुक्त सह संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती प्रीति मैथिल को बीज निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर श्री तरुण राठी अति. प्रभार से मुक्त होंगे। सूची इस प्रकार है –

सर्वश्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, कलेक्टर, ग्वालियर को अपर सचिव, मुख्यमंत्री एवं अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार), आशीष सिंह कलेक्टर उज्जैन को प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल (अतिरिक्त प्रभार), अक्षय कुमार सिंह कलेक्टर शिवपुरी को कलेक्टर ग्वालियर, रविन्द्र कुमार चौधरी संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं भोपाल तथा प्रबंध संचालक अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (अतिरिक्त प्रभार) को कलेक्टर शिवपुरी, शिवराज सिंह वर्मा कलेक्टर बड़वानी को कलेक्टर खरगोन, डॉ. फटिंग राहुल हरिदास कलेक्टर सिवनी को कलेक्टर बड़वानी,  कुमार पुरुषोत्तम कलेक्टर खरगोन को कलेक्टर उज्जैन, सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर अनूपपुर को उप सचिव,  आशीष वशिष्ट आयुक्त नगरपालिक निगम जबलपुर को कलेक्टर अनूपपुर, क्षितिज सिंघल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सागर को कलेक्टर सिवनी पदस्थ किया गया है।

  • श्री आशीष सिंह द्वारा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अनिरुद्ध मुकर्जी केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से तथा श्री सुखवीर सिंह प्रमुख सचिव केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  • श्री विवेक पोरवाल सचिव सहकारिता को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव विमानन विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
  • श्री सेलवेन्द्रन द्वारा आयुक्त-सह- संचालक कृषि का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती प्रीति मैथिल को केवल संचालक  कृषि के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।
  • श्रीमती प्रीति मैथिल द्वारा प्रबंध संचालक बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री तरुण राठी केवल प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  • श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *