किसान भाई 31 अगस्त तक फसलों का बीमा कराएँ : मंत्री श्री पटेल
20 लाख किसानों को बीमे के 4 हजार 614 करोड़ रूपये मिलेंगे
29 अगस्त, 2020, भोपाल: किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों का बीमा कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि खरीफ 2019 की बीमित फसलों के लिये प्रदेश के 20 लाख 38 हजार 982 किसानों को शीघ्र ही 4,614 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि का भुगतान उनके खातों में किया जायेगा। मंत्री श्री पटेल ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों का बीमा शीघ्रता से कराएँ, परेशानी आने पर अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से सम्पर्क करें।
सम्बंधित खबर: खरीफ 2019 की बीमा राशि जल्द – 20 लाख किसानों को 4 हजार 614 करोड़ रूपये मिलेंगे
Photo credit: Design for Health on Visual hunt / CC BY