State News (राज्य कृषि समाचार)

स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित

Share

03 जुलाई 2023, खंडवा: स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित – ‘‘मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना‘‘ अंतर्गत स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु जिले को 5 स्मार्ट फिश पार्लर के लक्ष्य प्राप्त हुए है। प्रति स्मार्ट फिश पार्लर की इकाई लागत 5 लाख रूपये है। जो कि शत प्रतिशत शासकीय व्यय पर स्थापित किए जावेगे। स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैै।

 सहायक संचालक मत्स्योद्योग खण्डवा श्री ओ. पी. वर्मा द्वारा बताया गया कि फिश मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग, स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से मछली व्यवसायियों तथा उपभोक्ताओं को ताजी एवं हाईजेनिक कंडीशन में मछली उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के लिए स्मार्ट फिश पार्लर हेतु हितग्राही का चयन निर्माण नगरीय निकाय द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया जावेगा।

श्री वर्मा  ने बताया  कि चयनित हितग्राही एवं अनुबंध उपरांत स्मार्ट फिश पार्लर की सुरक्षा, टूटफूट मरम्मत एवं देखभाल की जिम्मेदारी के लिए हितग्राही से इकाई लागत राशि 5 लाख रूपये का 10 प्रतिशत (राशि रु. 50 हजार रूपये) सुरक्षा निधि व अंशदान के रूप में नगरीय निकाय एवं पंचायत में जमा की जायेगी। उन्होंने बताया कि फिश पार्लर का मासिक शुल्क रूपये 1 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से संबंधित नगरीय निकाय एवं पंचायत को हितग्राही द्वारा देय होगी। हितग्राही की कार्यप्रणाली संतोषप्रद  नहीं पाये जाने पर अनुबंध समाप्त किया जावेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements