चन्दन के पेड़ काटकर ले गए
24 फरवरी 2024, पांढुर्ना: चन्दन के पेड़ काटकर ले गए – ग्राम रायबासा के किसान श्री रोशन पिता मधुकर पांसे ने बताया कि हमारा खेत ग्राम अंबाड़ा पटवारी हल्का नंबर 18 में आता है। खेत के रकबे 163 /2 में कोठे के पीछे पूर्वजों द्वारा चंदन के चार पेड़ लगाए गए थे , उनमें से दो पेड़ों को गत दिनों अज्ञात चोर आरी से काट कर ले गए।
श्री रोशन ने बताया कि चोरों ने दोनों पेड़ की टहनियों को नहीं काटा , बल्कि उनके तनों को अलग -अलग काटकर ले गए। पेड़ों की चोरी की शिकायत चौकी प्रभारी ,नादनवाड़ी ,तहसील पांढुर्ना को करते हुए जाँच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)