मध्यप्रदेश के कुछ संभागों में हुई हल्की वर्षा
06 मई 2023, नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के कुछ संभागों में हुई हल्की वर्षा – मध्यप्रदेश में आकस्मिक वर्षा का दौर अब धीरे-धीरे थमने लगा है। मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के इंदौर,भोपाल,उज्जैन, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। शेष जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। सभी संभागों के जिलों में तापमान सामान्य से काफी कम रहा। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री से. रतलाम में दर्ज़ किया गया।
मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान बताया है उसके अनुसार इंदौर संभाग के जिलों में एवं सीहोर, भोपाल,बैतूल,देवास, रतलाम,उज्जैन,शाजापुर एवं आगर जिलों में कहीं -कहीं वर्षा या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने , बिजली चमकने /गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )