राज्य कृषि समाचार (State News)

जैन हिल्स में फली के 10वें सम्मेलन का हुआ समापन

30 अप्रैल 2024, जलगांव: जैन हिल्स में फली के 10वें सम्मेलन का हुआ समापन – कृषि में नवीन प्रयोग कर आप कृषि से समृद्धि और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं।  2047 तक भारत एक विकसित देश बन जाएगा और कृषि इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उक्त विचार ‘फली के अध्यक्ष एवं जैन इरीगेशन के उपाध्यक्ष अनिल जैन ने व्यक्त  किए । इस अवसर पर ‘फली  के उपाध्यक्ष नैन्सी बैरी, आयोजन का समर्थन करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि श्री अजय तुर्क,श्री  सुचेत माली (रैली इंडिया), डॉ. शविंदर कुमार (महेंद्र), श्री मयूर राजवाड़े, श्री अजिंक्य टंडेले (यूपीएल), श्री जयंत चटर्जी, श्री प्रवीण कास्ट और श्री राजकुमार (स्टार एग्री), डॉ. समीर मुरली, श्री गौतम पात्रो (गोदरेज एग्रोवेट), डाॅ. दिलीप चौधरी (अमूल) और डॉ. जैन इरिगेशन के श्री  बी.के. यादव, डाॅ. प्रकाश पंचभाई उपस्थित थे।

फली के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए श्री अनिल जैन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन की काफी संभावनाएं हैं। खेती से अन्न तो सभी को मिलता है, लेकिन यदि श्रृंगार का प्रसाद भी चढ़ाना हो तो उसके लिए फल-फूल की आवश्यकता होती है। भविष्य में कृषि के संबंध में कुछ मार्गदर्शन मिलने से यह विश्वास पैदा होगा कि यदि आप कृषि में ईमानदारी से काम करेंगे तो प्रगति किये बिना नहीं रहेंगे। इसमें जैन इरीगेशन के विशेषज्ञ सहायता करेंगे।

श्री जैन ने  कहा कि यह सकारात्मक बात है कि आप फली के माध्यम से कृषि कार्य करेंगे। फली  की उपाध्यक्ष नैन्सी बैरी ने कार्यक्रम में  दस वर्षों की प्रगति की समीक्षा की।  उनके भाषण का अनुवाद फली की प्रबंधक रोहिणी घाडगे ने किया। कार्यक्रम में व्यवसाय योजना प्रस्तुति एवं इनोवेटिव इनोवेशन के विजेताओं को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री हर्ष नौटियाल ने किया।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements