राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

मैसी ट्रेक्टर विक्रेता श्री हरि ट्रैक्टर्स का शुभारंभ

21 मई 2024, भोपाल: मैसी ट्रेक्टर विक्रेता श्री हरि ट्रैक्टर्स का शुभारंभ – सन् 1962 से किसानों की आवश्यकता अनुसार ट्रैक्टर निर्माण करने वाली मैसी फर्ग्यूसन ( टैफे ) कंपनी विश्व में ट्रैक्टर निर्यात में पहला स्थान रखने के साथ ही भारत में ट्रैक्टर विक्रय के क्षेत्र में दूसरा एवं विश्व में तीसरे स्थान पर स्थान रखती है । किसानों को ओर अधिक सुविधाजनक स्थान पर मैसी ट्रेक्टर का विक्रय,सर्विस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने भोपाल के लांबाखेड़ा वायपास पर हुजूर तहसील अंतर्गत नए विक्रेता श्री हरि ट्रैक्टर्स को अधिकृत किया है। श्री हरि ट्रेक्टर शोरूम शुभारंभ अवसर पर उपस्थित कृषकों को मैसी ( टैफे ) ट्रैक्टर की विशेषताओं जेसे 18 से 90 एच पी तक के ट्रैक्टरों का निर्माण, कम रखरखाब, बेहतर ब्रेक,वजन ढोने की क्षमता सभी श्रेणी के ट्रैक्टरो की विशेषताओं से अवगत कराया गया ।

मैसी ट्रैक्टर हेरिटेज सीरीज, डायना सीरीज स्मार्ट सीरीज पर आधुनिक तकनीक पर आधारित होते हैं । श्री हरि ट्रैक्टर्स का एक ओर मैसी शोरुम औबेदुल्लागंज में स्थित है। ट्रेक्टर कारोबार का संचालन श्री सिद्धार्थ जाट एवं श्री सुजीत जाट पिता श्री राजेंद्र सिंह ( राजू पटेल उमरावगंज ) के मार्गदर्शन में कुशलता से करते हैं । 19 मई को नवीन शोरूम का शुभारंभ श्री लक्ष्मीनारायण गौरा अध्यक्ष वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड म प्र शासन ( कैबिनेट मंत्री दर्जा ) द्वारा फीता काटकर किया गया । कार्यक्रम में श्री भागीरथ पाटीदार पूर्व मंडी अध्यक्ष ,श्री लक्ष्मी नारायण माली (जाट ) पूर्व अध्यक्ष जाट सभा भोपाल, श्री कुबेर सिंह जिला महामंत्री भाजपा, श्री आर एस वर्मा सेवानिवृत्ति उप संचालक कृषि, श्री पी एस मलिक राष्ट्रीय महामंत्री लोकतांत्रिक समाज पार्टी, श्री कांता पाटीदार मैसी कंपनी के श्री कुमार गुप्ता जोनल मैनेजर ,श्री गौरव कुमार सक्सेना रीजनल मैनेजर सेल्स, श्री राधेश्याम रघुवंशी रीजनल मैनेजर मार्केट डेवलपमेंट ,श्री नंद गोपाल राय रीजनल मैनेजर इक्विपमेंट, श्री अमित सैनी एरिया मैनेजर सेल्स सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे। इस दौरान 11 कृषकों को नए ट्रैक्टर की विक्रय चाबी सौपी गई I

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

www.krishakjagat.org

www.en.krishakjagat.org

Advertisements