राज्य कृषि समाचार (State News)

पुराने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही वर्षा

पुराने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रही वर्षा
इंदौर (27 अक्टूबर )
 : मौसम विभाग द्वारा आज धार,रतलाम , इंदौर और उज्जैन जिलों में दोपहर पश्चात हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।  इस बारे में मौसम विज्ञानी श्री वेदप्रकाश सिंह ने कृषक जगत को बताया कि अभी हवाएं उत्तरी हो गई हैं। राजस्थान और मप्र के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मंदसौर, धार, रतलाम, इंदौर और उज्जैन जिलों में पुराने पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह हल्की वर्षा हो रही है। जहां कम ऊंचाई के बादल हैं, वहां हल्की बूंदाबादी हो रही है। ऐसा मौसम कल तक रहेगा। श्री सिंह ने बताया कि 3 -4 नवंबर से रात के तापमान में गिरावट आएगी। दीवाली पश्चात ठंड की शुरुआत हो जाएगी। दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी।

मौसम विभाग ने बीते 24 घंटों में पश्चिमी मप्र के नीमच जिले के मनासा में 3, आगर जिले के सुसनेर में 3 (एआरजी ), धार शहर में 0.6  मिमी वर्षा दर्ज़ की और अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में वर्षा ट्रेस की गई।

Advertisements