राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान नेता की मांग किसानों पर दर्ज फर्जी एफआईआर रद्द करें सरकार

25 फ़रवरी 2025, इंदौर: किसान नेता की मांग किसानों पर दर्ज फर्जी एफआईआर रद्द करें सरकार – किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने इंदौर के तीन किसान नेता किसान संघर्ष समिति के प्रदेश सचिव, वरिष्ठ पत्रकार रामस्वरूप मंत्री, भारतीय किसान मजदूर सेना के प्रदेश अध्यक्ष बबलू जाधव और शैलेंद्र पटेल पर इंदौर की चोइथराम कृषि उपज मंडी के  उप निरीक्षक द्वारा फर्जी एफ आई आर दर्ज कराने को असंवैधानिक तथा मूलभूत अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि इंदौर का पुलिस प्रशासन यह गलतफहमी में है कि वह फर्जी मुकदमा दर्ज कर किसान नेताओं को दबाव में ला सकता है तथा किसानों के हक और संघर्षों पर रोक लगा सकता है।

डॉ सुनीलम ने बताया कि इंदौर की चोइथराम कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक किसान के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के  विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठन, किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन, किसान मजदूर सभा, भारतीय किसान मजदूर सेना और किसान सभा के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से किसानों की सुरक्षा करने, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने, अवैध वसूली पर रोक लगाने और व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन किसानों की आवाज दबाने और अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मंडी के सचिव के इशारे पर सहायक उप निरीक्षक द्वारा किसान नेताओं पर फर्जी एफ आई आर दर्ज कराई गई है। डॉ सुनीलम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फर्जी मुकदमा रद्द कराने के निर्देश जारी करने की अपील की है। डॉ सुनीलम ने कहा कि यदि फर्जी एफ आई आर रद्द नहीं की गई तो किसानों की महापंचायत कर फर्जी एफ आई आर दर्ज करने वालों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।   डॉ सुनीलम ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को रख रहे किसान नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाना कानूनी रूप से भी गलत है इसलिए किसान संगठनों द्वारा न्यायालय के माध्यम से भी एफआईआर रद्द कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी माह में रीवा, सिवनी, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में होने वाली किसान महापंचायत में भी इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements