चावल जमा कराने में बलरामपुर जिला बना छत्तीसगढ़ में अग्रणी
23 नवम्बर 2022, बलरामपुर । चावल जमा कराने में बलरामपुर जिला बना छत्तीसगढ़ में अग्रणी – खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले ने छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम नागरिक आपूर्ति निगम एवं भारतीय खाद्य निगम में समय-सीमा में चावल जमा करा दिया है। गौरतलब है कि राज्य शासन के द्वारा चावल जमा कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है, जहां बलरामपुर-रामानुजगंज जिले ने 31 अक्टूबर तक एक माह पूर्व ही सम्पूर्ण चावल जमा कराने का लक्ष्य पूर्ण कर राज्य में अग्रणी स्थान प्राप्त किया।
जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेन्द्र बहादुर कामठे ने बताया कि कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विभाग ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। कलेक्टर के द्वारा समय-सीमा के अंदर चावल जमा कराने के निर्देश दिए गए थे, कलेक्टर के निर्देश पर कार्ययोजना तैयार कर कार्य किया गया, जिसकी साप्ताहिक रूप से कलेक्टर के द्वारा समीक्षा भी की गई। विदित है कि खरीफ़ विपणन वर्ष 21-22 में कुल 1938713.20 क्विंटल धान किसानों से उपार्जित किया गया था, जिसमें जिले के कुल 30 पंजीकृत राइस मिलरों के द्वारा धान का उठाव किया गया था, जिसे कस्टम मिलिंग के पश्चात नागरिक आपूर्ति निगम में 1101699 क्विंटल तथा भारतीय खाद्य निगम में 162261.50 क्विंटल चावल जमा कराया गया है। जिले में खरीफ वर्ष 22-23 हेतु भी धान खरीदी प्रारम्भ कर दी गयी है जहां 45818 किसानों से धान खरीदी की जा रही है। जिले में 47 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं जहां किसानों हेतु समस्त आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
महत्वपूर्ण खबर: अंकुर सीड्स का नया मोटा हाइब्रिड धान- 6077 लांच