राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि यंत्रीकरण हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण योजना

13 जुलाई 2023, बुरहानपुर: कृषि यंत्रीकरण हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण योजना – सहायक कृषि यंत्री बुरहानपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदेश में 6 स्थानों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, सतना एवं सागर में कौशल विकास केन्द्रों को संचालित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय  है कि इन केन्द्रों के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र से संबंधित कोर्स जैसे-ट्रैक्टर, हार्वेस्टर एवं कृषि यंत्रों के रख-रखाव तथा संचालन का निःशुल्क तथा आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। कृषि यंत्री ने  युवाओं से अनुरोध किया है कि, जो युवा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है वे विभागीय पोर्टल www.mpdage.org पर जानकारी एवं अन्य विवरण अंकित कर सकते हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements