राज्य कृषि समाचार (State News)

खरगोन कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

04 अप्रैल 2023, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया – कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने सोमवार को कसरावद तहसील के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने कई उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर संधारित बोरो को देखकर उपार्जन केंद्रों के कोड भी देखें। इसके अलावा उपार्जन केंद्रों पर छाया, पानी और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इस दौरान एसडीएम श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री भारत जमरे, कृषि विभाग के प्रकाश ठाकुर, जनपद सीईओ मीना झा, डीएमओ श्वेता सिंह उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने गेहूं व चना उपार्जन के लिए बनाए गए 5 वेयरहाउसों का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें कसरावद रोड़ स्थित सत्यम वेयर हाउस, मेनगांव के माधव वेयर हाउस एवं राधा वेयर हाउस, देवश्री वेयर हाउस कसरावद (चना उपार्जन) तथा गेहना वेयर हाउस सैलानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने गेहूं उपार्जन के लिए वेयरहाउस में बैनर फ्लैक्स, बारदानों की उपलब्धता एवं तौल कांटों को सत्यापन आदि का अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री वर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए बैनर फ्लैक्स व एफएआर गुणवत्ता के फ्लैक्स इंट्री पाइंट पर ही लगाने के लिए निर्देशित किया गया। गेहूं उपार्जन के लिए बनाए गए इन केन्द्रों पर गेहूं की आवक नहीं हुई है। जबकि देवीश्री वेयर हाउस कसरावद में एक किसान से 51 क्विंटल की चना खरीदी की गई है। समर्थन मूल्य पर चने की खरीदी सोमवार से ही प्रारंभ की गई है।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (03 अप्रैल 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements