महावीरा ज़िरोन से क्षेत्र में मेरी फसल सबसे अच्छी रही
19 जून 2023, इंदौर: महावीरा ज़िरोन से क्षेत्र में मेरी फसल सबसे अच्छी रही – आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि.के उत्पाद महावीरा ज़िरोन का अनुभव साझा करते हुए श्री अमृत शर्मा , ग्राम देवला तहसील मनावर जिला धार ने बताया कि गत वर्ष कपास की फसल में महावीरा ज़िरोन डाला था, जिसके कारण पौधों की ऊंचाई भी अच्छी रही और फूल भी बड़ी संख्या में लगे। अच्छी बारिश होने से फसलोत्पादन भी बढ़िया हुआ।
श्री शर्मा ने यह भी कहा कि उनके एक अन्य खेत में उन्होंने महावीरा ज़िरोन का प्रयोग नहीं किया था, जिसके कारण वहां की फसल की स्थिति अच्छी नहीं रही। इस खेत में महावीरा ज़िरोन डालने से मेरी फसल क्षेत्र में सबसे अच्छी मानी गई। मेरी किसान भाइयों से अपील है कि अपने खेत में महावीरा ज़िरोन का ही प्रयोग करें और लाभ कमाएं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )