National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

पश्चिम भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

Share

28 सितम्बर 2023, नई दिल्ली: पश्चिम भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय – शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) ने 2023 के लिए भारतीय कृषि विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी की है। 

एनआईआरएफ के लिए रैंकिंग मापदंड पांच मुख्य पैरामीटर शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं- (1) शिक्षण, सीखना और संसाधन, (2) अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, (3) स्नातक परिणाम, (4) आउटरीच और समावेशिता और (5) सहकर्मी धारणा ।

पश्चिम भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार पश्चिम भारत में टॉप कृषि विश्वविद्यालयों की पूरी सूची गुणवत्ता स्कोर के साथ इस प्रकार हैं-

रैंकनामशहरराज्यस्कोर गुणवत्ता
18आनंद कृषि विश्वविद्यालयआनंदगुजरात51.13
38जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालयजूनागढ़गुजरात42.34
पश्चिम भारत के टॉप कृषि विश्वविद्यालय

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements