कृषक जगत समाचार@ 5.00 PM: कृषि योजना I पराली जलाने पर जुर्माना I गेहूं बीज 4700 रु. I फसल बीमा I उद्यानिकी फसल I मत्स्य पालन
11 नवंबर 2024, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें…
1. केन्द्रीय कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं: कृषि सचिव श्री चतुर्वेदी
कृषि मंत्रालय ने उत्तरी राज्यों द्वारा क्रियान्वित कृषि योजनाओं की मध्यावधि समीक्षा करने के लिए, नई दिल्ली में क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया। बैठक में सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने राज्यों से समय पर धनराशि का आवंटन सुनिश्चित करके तथा राज्य अंशदान और एकल नोडल खाते (एसएनए) की धनराशि से संबंधित मुद्दों का समाधान करके केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) के क्रियान्वयन में तेजी लाने का आग्रह किया। पूरी खबर पढ़े….
2. विपक्ष ने पराली जलाने पर दोगुना जुर्माना लगाकर किसानों पर अत्याचार करने के लिए भाजपा की आलोचना की
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी-नीत केंद्र सरकार पर किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर दोहरी जुर्माना नीति लागू करने का आरोप लगाया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के हितों की बजाय उनका शोषण और उत्पीड़न करने में जुटी है। पूरी खबर पढ़े….
3. इस वर्ष गेहूं बीज 4700 रुपए क्विंटल मिलेगा
म.प्र. शासन ने रबी 2024-25 के लिए प्रमाणित बीजों एवं जैविक बीजों की उपार्जन एवं विक्रय दरें निर्धारित कर दी हैं। अनुदान आदेश शीघ्र जारी किया जाएगा। इस वर्ष कृषकों को गेहूं बीज 4700 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा। बीज दरों का निर्धारण कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में बीज निगम के प्रस्ताव पर हुई बैठक में लिया गया। पूरी खबर पढ़े….
4. राजस्थान: फसल बीमा क्लेम में तेजी लाने के लिए फसल कटाई के दौरान बीमा प्रतिनिधियों की अनिवार्य मौजूदगी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अधिक प्रभावी बनाने और किसानों को बीमा क्लेम का लाभ जल्द दिलाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले में खाद-बीज आपूर्ति और फसल बीमा योजना की स्थिति पर चर्चा की। पूरी खबर पढ़े….
5. राजस्थान में लंबित फसल बीमा क्लेम का निपटारा तेज, कैम्प लगाकर किसानों को राहत देने के निर्देश
राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के वर्षों से लंबित बीमा क्लेम का शीघ्र निपटारा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैम्प आयोजित कर प्रभावित किसानों से जरूरी दस्तावेज जुटाकर लंबित क्लेमों को जल्द से जल्द वितरित किया जाए। पूरी खबर पढ़े….
6. पांढुर्ना कलेक्टर ने किया उद्यानिकी फसलों के नवाचार का अवलोकन
पांढुर्ना कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने एपीसी बैठक के संदर्भ में कृषि से संबद्ध विभागों की गत दिनों समीक्षा बैठक आयोजित की गई , जिसमें उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम एल उइके ,उप संचालक पशु पालन डॉ एच जी एस पक्षवार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। पूरी खबर पढ़े….
7. गेहूं की नई किस्म पूसा अहिल्या (एच.आई.1634 ) एक हेक्टेयर में 70 क्विंटल उत्पादन देती है
भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान,क्षेत्रीय केंद्र इंदौर द्वारा गेहूं की दो नई किस्में पूसा वानी (एच.आई .1633 ) और पूसा अहिल्या (एच.आई.1634 ) विकसित की गई है .जो चपाती के लिए उपयुक्त है.इन किस्मों के विकास में डॉ. एस.वी. साई प्रसाद और वैज्ञानिक श्री जंगबहादुर सिंह का योगदान रहा है. पूरी खबर पढ़े….
8. प्याज किसानों के लिए खबर: सरकार बांग्लादेश को निर्यात के लिए 1,650 टन प्याज खरीदेगी
सरकार की निर्यात एजेंसी नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (एनसीईएल) ने बांग्लादेश को निर्यात करने के लिए निजी व्यापारियों से 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज खरीदेगी। इसके लिए ट्रेडर्स से 1,650 टन प्याज की खरीद की जाएगी। यह घटनाक्रम 8 दिसंबर से 31 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध के बाद भारत से आधिकारिक प्याज निर्यात की बहाली का प्रतीक है। पूरी खबर पढ़े….
9. मत्स्य पालन क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी का उपयोग: केंद्रीय मंत्री ने कोच्चि में कार्यशाला का उद्घाटन किया
केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन ने 8 नवंबर 2024 को कोच्चि, केरल में मत्स्य पालन और एक्वाकल्चर में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग पर आयोजित एक कार्यशाला का उद्घाटन किया। यह कार्यशाला आईसीएआर-केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान (सीएमएफआरआई) द्वारा आयोजित की गई, जिसमें देशभर से विशेषज्ञों और मछुआरों ने हिस्सा लिया। पूरी खबर पढ़े….
10. रबी बीज की विक्रय दर एवं अनुदान राशि की जानकारी दी
रबी वर्ष 2024-25 में जिले की सहकारी समितियों में गेहूं ऊँची जाति बीज की 4700 रूपये प्रति क्विंटल, गेहूं बोनी जाति 4300 रूपये प्रति क्विंटल, चना 8700 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 6700 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर 8900 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 9400 रूपये प्रति क्विंटल, अलसी 7550 रूपये प्रति क्विंटल विक्रय दर शासन द्वारा निर्धारित की गई है । पूरी खबर पढ़े….