सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान: फसल बीमा क्लेम में तेजी लाने के लिए फसल कटाई के दौरान बीमा प्रतिनिधियों की अनिवार्य मौजूदगी

09 नवंबर 2024, बूंदी: राजस्थान: फसल बीमा क्लेम में तेजी लाने के लिए फसल कटाई के दौरान बीमा प्रतिनिधियों की अनिवार्य मौजूदगी – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को अधिक प्रभावी बनाने और किसानों को बीमा क्लेम का लाभ जल्द दिलाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिले में खाद-बीज आपूर्ति और फसल बीमा योजना की स्थिति पर चर्चा की।

जिला कलेक्टर ने जिले में फसल कटाई प्रयोगों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि फसल कटाई के दौरान बीमा कंपनी का प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से मौजूद रहे, ताकि फसल खराबे की स्थिति में किसानों को समय पर बीमा क्लेम मिल सके। उन्होंने कैंप लगाकर लंबित क्लेम मामलों का निपटारा करने और फसल खराबा प्रतिशत को लेकर होने वाले विवादों के त्वरित समाधान की भी सिफारिश की। साथ ही, किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए पोर्टल की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जिले में डीएपी और यूरिया की उपलब्धता का भी जायजा लिया और कहा कि किसानों की मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति की जाए, ताकि किसी भी तरह की कमी न हो। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि महेश चंद शर्मा, डीडीएच राधेश्याम मीणा, सहायक निदेशक राजेश कुमार शर्मा और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस बैठक के माध्यम से सरकार ने फसल बीमा योजना को अधिक प्रभावी बनाते हुए किसानों को योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements