भारत में मजबूत कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था : श्री तोमर
‘फूड एंड एग्री वीक-2020 का उद्घाटन
21 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। भारत में मजबूत कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था : श्री तोमर – केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गत दिनों 16 से 22 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किए जाने वाले ‘इंडिया इंटरनेशनल फूड एंड एग्री वीक’ का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का भारत के खाद्य बाजार में 32 प्रतिशत हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस एग्रो एंड फूड टेक का ध्यान किसानों की आय बढ़ाने के लिए खाद्य और कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर केन्द्रित है।
महत्वपूर्ण खबर : फसल एवं उत्पाद विविधिकरण क्यों है आवश्यक ?
खाद्य और कृषि क्षेत्र की क्षमता के बारे में उन्होंने कहा कि भारत की कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है। उन्होंने कहा कि उचित विपणन और नवीनतम प्रौद्योगिकी से कृषि क्षेत्र का बहुत अधिक विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि में जीडीपी विकास दर 3.4 प्रतिशत है और इस क्षेत्र ने कोविड के दौरान भी भारत के आर्थिक विकास में काफी योगदान दिया है। श्री तोमर ने कहा कि यह कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में उपलब्ध उत्पादों, सेवाओं और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने के लिए एक उपयुक्त मंच है। खरीफ विपणन सत्र 2020-21 के दौरान बीज कपास की खरीद 1 अक्टूबर 2020 से शुरू हो गई थी और भारतीय कपास निगम द्वारा 15 अक्टूबर 2020 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 1,18,064 गांठों के लिए 24,001 किसानों को लाभान्वित करते हुए 33,353.62 लाख रुपए की अदायगी की गई है।