राज्य कृषि समाचार (State News)

रबी बीज की विक्रय दर एवं अनुदान राशि की जानकारी दी

11 नवंबर 2024, बड़वानी: रबी बीज की विक्रय दर एवं अनुदान राशि की जानकारी दी – रबी वर्ष 2024-25 में जिले की सहकारी समितियों में  गेहूं  ऊँची  जाति बीज की 4700 रूपये प्रति क्विंटल,  गेहूं  बोनी  जाति 4300 रूपये प्रति क्विंटल, चना 8700 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 6700 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर 8900 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 9400 रूपये प्रति क्विंटल, अलसी 7550 रूपये प्रति क्विंटल विक्रय दर शासन द्वारा निर्धारित की गई है ।

उप संचालक कृषि श्री आरएल जामरे से प्राप्त जानकारी अनुसार संस्थाओं एवं समितियों में योजना के प्रावधान अनुसार चना एवं मसूर प्रमाणित बीज वितरण पर अनुदान जैसे चना बीज 10 वर्ष तक की अवधि वाली किस्मों पर 3300 रूपये प्रति क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली किस्मों पर 2500 रूपये प्रति क्विंटल एवं मसूर बीज 10 वर्ष तक की अवधि वाली किस्मों पर 3850 रूपये प्रति क्विंटल व 10 वर्ष से अधिक अवधि वाली किस्मों पर 2500 रूपये प्रति क्विंटल अनुदान देने का प्रावधान है।

अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड  स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अधिक से अधिक योजना में प्रमाणित बीज का उपयोग कर अनुदान राशि का लाभ ले सकते  हैं  ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements