विदिशा जिले में 75.93 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री हुई
10 अप्रैल 2025, विदिशा: विदिशा जिले में 75.93 प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री हुई – विदिशा जिले में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य गतिशील है जिसके तहत जिले के किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जा रही है, ताकि उन्हें किसानों से संबंधित किसी भी सुविधा और योजना का लाभ लेने में व्यवधान उत्पन्न ना हो। कृषक बंधुओं से आग्रह भी किया गया है कि वह अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य कराएं।
कलेक्टर श्री रोशन कुमार सिंह फार्मर रजिस्ट्री के लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देन दिए हैं, ताकि किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सभी सुविधाओं व योजनाओं का लाभ मिल सके। विदिशा जिले में कुल 240089 फार्मर रजिस्ट्री होना है। जिनमें से 182290 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि 57799 फार्मर रजिस्ट्रियां लंबित हैं। फार्मर रजिस्ट्री का टोटल कंप्लीट रजिस्ट्रेशन का प्रतिशत 75.93 पर है।
तहसीलवार जानकारी अनुसार सिरोंज तहसील में 41603 में से 29019 फॉर्मर रजिस्ट्री की गई हैं। इसी प्रकार विदिशा में 30459 में से 21735, लटेरी में 24630 में से 17578, बासौदा में 28842 में से 21187, त्योंदा में 15243 में से 11436, कुरवाई में 21661 में से 16686, पठारी में 8441 में से 6770, गुलाबगंज में 11623 में से 9613, ग्यारसपुर में 13860 में से 11581, नटेरन में 19921 में से 16654, शमशाबाद में 18974 में से 15897 और विदिशा नगर में 4832 में से 4134 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण हो गई है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: